Sitapur News : अहिंसा के अवतार जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया जिसमे बड़ी संख्या में जैन समाज के लोगों ने भागीदारी की।

इस अवसर पर सकल जैन समाज ने रविवार को शहर में शोभायात्रा निकाली। सुबह प्रेम नगर स्थित पार्श्व नाथ दिगंबर जैन मंदिर जिनालय में अभिषेक के उपरांत भगवान महावीर की पूजा हुई, तत्पश्चात महावीर उद्यान स्थित मानस्तंभ में पूजा अभिषेक किया गया।

इस दौरान महिलाओं ने डांडिया नृत्य किया बाद में बस स्टैंड के निकट प्रसाद वितरण किया गया। अपराहन 3 बजे पार्श्वंनाथ जैन मंदिर से जुलूस शुरू हुआ जो लालबाग,घंटाघर ग्रीकगंज, लोहारबाग और लालबाग होते हुए पुनः पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में पहुंचा। इस शोभा यात्रा में जैन समाज के लोगो ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

पूरे जुलूस में महावीर स्वामी के संदेशों के नारे लगाए गए और भक्ति नृत्य किया गया। सभी मुख्य जैन प्रतिष्ठानों पर भगवान महावीर की आरती की गई जिसमें सभी महिला पीले परिधान में थी और पुरुषों ने सफेद ड्रेस पहनी थी।

रात्रि में महावीर उद्यान में जैन समाज द्वारा भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव पर समाज के लोगो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अन्य समाज के लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!