Sitapur News : रामपुर मथुरा थाना इलाके के रमईपुर गांव में बीते 13 फरवरी को दो पक्षों में शादी तय करने को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें एक पक्ष के तीन लोग घायल हुए थे। जिसमे से एक की हालत ज्यादा गंभीर थी। जिसको लेकर घायल के परिजनों ने उसको नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया था। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। ज़िला अस्पताल में भी जब हालत में सुधार न आया तो डॉक्टरों ने आनन फानन में घायल को राजधानी लखनऊ स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था।
जहां उसका उपचार चल रहा था। 17 फरवरी की शाम को घायल की अचानक तबियत बिगड़ी जिसके बाद उसकी मौत हो गई। बताते चलें कि मृतक जयशंकर (45) का शव जब पोस्टमार्टम के बाद रविवार को रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के रमईपुर गांव स्थित मृतक के घर पहुंचा तो परिवार के लोग आक्रोशित हो गए, और शव रखकर हंगामा काटने लगे।
ऐसे में जब रामपुर मथुरा पुलिस को जानकारी हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा शांत कराया। और पुलिस की मुस्तैदी के बीच मृतक का शाम करीब 5 बजे अंतिम संस्कार किया गया। मालूम हो कि बीते मंगलवार को रमईपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में जयशंकर सहित इन्ही के पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिसमें जयशंकर की हालत बेहद नाज़ुक थी। रमईपुर गांव में बीते मंगलवार को हुए इस विवाद के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया था।
बता दें कि मारपीट की धाराओं में केस दर्ज करने के बाद शुक्रवार को दो आरोपियों का चालान किया गया था। बताते हैं कि शनिवार शाम में इलाज के दौरान जयशंकर की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध संगीन धाराओं में केस दर्ज करते हुए आरोपी हुकम चंद्र, दिलीप, ननकु निवासी उपरोक्त को जेल भेज दिया। जबकि आरोपी रामबाबू फरार है। इंस्पेक्टर महेश चंद्र पांडेय ने बताया कि हंगामा काट रहे मृतक जयशंकर के परवारीजनों को शांत कराकर। शव का अंतिम संस्कार करवाया गया। चार आरोपियों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। जबकि एक आरोपी रामबाबू फरार है। जिसकी तलाश उनके द्वारा की जा रही है।